• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी पार्क और उद्यान पूर्णता रहेगी बंद।ओमिक्रोन को देखते हुए गृह विभाग ने जारी किया आदेश पत्र।

सरकार द्वारा जारी आदेश की कॉपीसरकार द्वारा जारी आदेश की कॉपी

बीरबल महतो, सारस न्यूज, बिहार।

मंगलवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने 31 दिसंबर से दो जनवरी तक चिड़ियाघर समेत सभी पार्क व उद्यान को पूरी तरह बंद करने का आदेश जारी किया है। 

गृह विभाग (विशेष शाखा) की ओर से मंगलवार की रात जारी निर्देश में कहा गया है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के प्रसार के बीच नववर्ष की पूर्व संध्या तथा प्रथम दिवस को होने वाले आयोजन को लेकर सार्वजनिक स्थल पर भीड़ एकत्रित होने की संभावना है। ऐसे में कोरोना को लेकर 15 दिसंबर को जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए पार्कों को तीन दिनों तक बंद करने का आदेश दिया गया है। 

इसके अतिरिक्त सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेलकूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों व कार्यक्रमों में उपस्थित व्यक्तियों को हर हाल में कोविड-19 को लेकर जारी मानकों का पालन करने का निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों को मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का दायित्व कार्यक्रम के प्रबंधक का होगा।

सरकार द्वारा जारी आदेश की कॉपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *