Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सात सालों के बाद आज अपने गांव फुलवारिया पहुंचेंगे लालू यादव, मां थावे के मंदिर में करेंगे पूजा।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार को बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित अपने पैतृक गांव फुलवारिया जाएंगे। करीब सात साल बाद लालू अपने गांव जा रहे हैं। सोमवार को पटना से अपने गांव गोपालगंज के फुलवरिया के लिए निकले लालू को देखने के लिए आरजेडी के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की भीड़ सर्किट हाउस में उमड़ पड़ी। एक-एक कर लोग उनसे मिलने जा रहे थे। करीब सात सालों के बाद लालू प्रसाद अपने गांव फुलवरिया जाएंगे। गांव में उनके आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। सोमवार की दोपहर बाद अचानक मशरक एनएच-227 ए महाराणा प्रताप चौक पर चर्चा होने लगी कि लालू आ रहे हैं। महज कुछ मिनटों में स्थानीय कार्यकर्ता चौक पर जुटे तब तक राजद सुप्रीमो की इनोवा गाड़ी पहुंची।

कार्यकर्ताओं ने उनका व उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का स्वागत किया। कार का शीशा नीचे कर राजद सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर पूछा- कौन सा गांव है। कार्यकर्ताओं ने बताया मशरक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू यादव आज गोपालगंज के प्रसिद्ध मां थावे मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद वहां से फुलवारिया के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान उनकी पत्नी एवं पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी साथ रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *