सारस न्यूज, वेब डेस्क।
बिहार: दरभंगा से लोकमान्य तिलक जा रही पवन एक्सप्रेस (11062) के A-1 कोच में 65 वर्षीय यात्री को अचानक हार्ट अटैक आ गया। हार्ट अटैक के बाद उनके भाई ने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर मदद मांगी। रेलवे के टीटीई सविंद कुमार ने तत्परता से स्थिति को संभाला और डॉक्टर की गाइडेंस में सी.पी.आर देकर यात्री की जान बचाई।
टीटीई ने डॉक्टर की सलाह पर 15 मिनट तक सी.पी.आर दिया, जिससे बुजुर्ग यात्री की जान बच सकी। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि चलती ट्रेन में ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सही प्रशिक्षण और त्वरित सहायता कितनी प्रभावी हो सकती है।
स्टेशन पर पहले से तैयार डॉक्टरों की टीम ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत अब स्थिर है। यह घटना रेलवे की तत्परता और कर्मचारियों के साहसिक प्रयासों का उत्कृष्ट उदाहरण है।