• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज के आदित्य झा ने यूपीएससी की आईएफएस परीक्षा में पाई 54वीं रैंक, जिले का बढ़ाया मान।

सारस न्यूज, किशनगंज।


किशनगंज जिले के पौआखाली खानाबाड़ी क्षेत्र के रहने वाले आदित्य झा ने यूपीएससी की प्रतिष्ठित भारतीयविदेश सेवा (आईएफएस) परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया 54वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम देशभर में रोशन किया है। आदित्य झा एक शिक्षाविद परिवार से आते हैं। उनके पिता प्रो. विष्णुकांत झा, सुशीला हरि महाविद्यालय, तुलसिया में प्रोफेसर हैं, जबकि उनकी मां मधु झा आईसीडीएस विभाग में महिला पर्यवेक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।

आदित्य की इस ऐतिहासिक सफलता ने न केवल उनके परिवार को गर्व का अनुभव कराया है, बल्कि पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना दिया है। शुरुआत से ही मेधावी रहे आदित्य ने कठोर परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उनका सफर कई युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।

प्रो. विष्णुकांत झा ने बताया कि आदित्य की प्रारंभिक शिक्षा उर्स लाइन केंद्र से हुई। इसके बाद उन्होंने डीएवी स्कूल, पूर्णिया से मैट्रिक और विजेंद्र पब्लिक स्कूल, पूर्णिया से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें आईआईटी धनबाद में दाखिला मिला, जहां से उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें एक प्रतिष्ठित निजी कंपनी में नौकरी का अवसर भी मिला, लेकिन उन्होंने अपने करियर की दिशा बदलते हुए 2022 से नई दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी शुरू की।

आदित्य की सफलता पर क्षेत्र के लोगों में गर्व की भावना है। पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने आदित्य और उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि आईएफएस परीक्षा भारत की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, और इसमें सफलता हासिल करना एक असाधारण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि आदित्य की यह सफलता किशनगंज जैसे सीमावर्ती जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और उन्हें बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की दिशा में प्रोत्साहित करेगी। आदित्य ने अपने उदाहरण से यह सिद्ध कर दिया है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और संकल्प दृढ़ हो, तो कोई भी बाधा सफलता की राह में नहीं आ सकती।

वही आदित्य को इस सफलता पर सुरजापुरी विकास मोर्चा के अध्यक्ष ताराचंद धानुका, नगर पंचायत पौआखाली के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया, रसिया के मुखिया फुलेश्वर सिंह, बंदरझूला के मुखिया एकरामुल हक आदि ने अपनी शुभकामनाएं दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *