राजीव कुमार, वेब डेस्क, सारस न्यूज़।
महाराष्ट्र में चल रही उठापटक के बीच बिहार में बड़ा खेला हो गया। बिहार में राजद सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है। एआईएमआईएम के 5 में 4 विधायक राजद में शामिल हो गये हैं। प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को छोड़ कर सभी विधायक राजद में शामिल हो गए हैं। इसी समय बिहार विधानसभा का मानसून सत्र भी चल रहा है।
राजद में शामिल होने वाले विधायक हैं –
बायसी (पूर्णिया जिला): सैयद रुकनुद्दीन अहमद
जोकीहाट (अररिया जिला): शाहनवाज आलम
कोचाधमन (किशनगंज जिला): मोहम्मद इजहार असफीक
बहादुरगंज (किशनगंज जिला): मोहम्मद अंजार नईम

इसके साथ ही राजनितिक गलियारे में हलचल तेज हो गयी है।