सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
सावन माह की शुरुआत के साथ ही लखीसराय स्थित अशोकधाम मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। भगवान शिव को समर्पित यह पावन तीर्थस्थल हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनता है, और इस बार भी सावन के पहले सोमवार से ही यहां भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।
श्रद्धालु कांवर लेकर दूर-दूर से यहां जल चढ़ाने आते हैं और ‘बोल बम’ के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है। स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दर्शन के लिए विशेष बैरिकेडिंग, मेडिकल कैंप, जलपान केंद्र और रूट डायवर्जन जैसी व्यवस्थाएं लागू की गई हैं।
अशोकधाम मंदिर का धार्मिक महत्व बेहद गहरा है। मान्यता है कि यहां जलाभिषेक करने से भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन समिति लगातार निगरानी बनाए हुए हैं ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो।
सावन भर यह आस्था और श्रद्धा का केंद्र बना रहेगा।
