• Tue. Dec 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राजद हो या बीजेपी बिहार में परिवारवाद लोकतंत्र को कर रहा है खोखला, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पिताजी को देख लीजिए, पिछले 30 सालों में जितने भी मुख्यमंत्री बने, उसमें इनके पिता विधायक और मंत्री थे: प्रशांत किशोर।


सारस न्यूज, किशनगंज।


जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि परिवारवाद देश और बिहार में कोढ़ के तौर पर लोकतंत्र को खोखला कर रहा है। परिवारवाद आज की परेशानी नहीं है अगर समाज को याद होगा तो 1975 में जय प्रकाश नारायण का जो आंदोलन था उसमें परिवारवाद सबसे बड़ा मुद्दा था। आज इससे कोई पार्टी अछूती नहीं है। ऐसा नहीं है कि ये आरजेडी में हो रहा है या कांग्रेस में हो रहा है। आप भाजपा को देख लीजिए मौजूदा उपमुख्यमंत्री हैं सम्राट चौधरी इनके पिताजी कांग्रेस में विधायक मंत्री थे, उसके बाद लालू जी का दौर आया तो उसमें विधायक मंत्री बने, नीतीश कुमार का दौर आया तो उसमें विधायक-मंत्री बने, मांझी जी का का दौर आया तो उसमें विधायक मंत्री बने। आज भाजपा को अपना नेतृत्व बनाना है तो उसी परिवार के कड़ी से बैठा कर किसी को उन्होंने बनाया है। बिहार में पिछले 30 साल में जितने लोग यहां एमपी, एमएलए बने हैं चाहें जिस दल से बने हों सब की सूची अगर आप बनाएंगे तो आपको पता चलेगा कि साढ़े बारह सौ परिवार के लोग ही एमपी, एमएलए बने हैं। परिवारवाद का ये असर है आप पार्टियों से इसे मत देखिये जो जिस पार्टी का दौर होता है उसी परिवार के लोग उसमें घुस जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *