• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, मनीष कश्यप ने छोड़ी पार्टी।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

बिहार चुनाव से पहले मनीष कश्यप ने छोड़ा बीजेपी का साथ, बोले – अब मुझे सिर्फ बिहारियों के लिए लड़ना है

बिहार की राजनीति में हलचल मचाने वाला एक बड़ा फैसला सामने आया है। चर्चित यूट्यूबर और जनमुद्दों पर मुखर आवाज उठाने वाले मनीष कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़ने की घोषणा कर दी है। उन्होंने खुद अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल और एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर वीडियो जारी कर इस बात की पुष्टि की है।

वीडियो में मनीष ने कहा – “मैं अब भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा नहीं हूं।” उन्होंने बताया कि चनपटिया और अन्य क्षेत्रों का दौरा करने के बाद उन्हें यह महसूस हुआ कि पार्टी के भीतर रहते हुए वे जनता के असल मुद्दों को उतनी मजबूती से नहीं उठा पा रहे हैं, जितनी स्वतंत्र रहते हुए उठा सकते हैं।

मनीष ने साफ शब्दों में कहा कि अब उनका संघर्ष सिर्फ बिहारियों और मजदूरों के लिए है। उन्होंने राज्य से जारी पलायन को सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि अब उनकी पूरी ऊर्जा इसी दिशा में समर्पित होगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब वे पार्टी में थे, तब भी वे मजदूरों की आवाज बनकर बोलते रहे, लेकिन अब उन्हें लग रहा है कि पार्टी की सीमाओं में रहकर वे ईमानदारी से अपने मिशन को पूरा नहीं कर सकते।

मनीष कश्यप ने कहा –
“अगर मैं सत्ता या कुर्सी का भूखा होता, तो 2024 का लोकसभा चुनाव लड़कर कई नेताओं का खेल बिगाड़ सकता था। लेकिन मैंने तब चुप रहकर सब समझा, और अब जब समय आया है, तो मैंने पार्टी छोड़ दी है।”

उन्होंने भावुक होते हुए कहा – “जब मनीष कश्यप खुद की मदद नहीं कर पा रहा, तो वो दूसरों की मदद कैसे करेगा?” इस बयान ने साफ कर दिया कि अब मनीष कश्यप पार्टी की राजनीति से हटकर सीधे जनसरोकार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

बिहार चुनाव से ठीक पहले मनीष कश्यप का यह फैसला भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, खासकर युवा वर्ग और सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त पकड़ को देखते हुए।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *