बिहार विधानसभा चुनाव: दिग्गज नेताओं की रैलियों से गरमाया माहौल, पहले चरण के मतदान से पहले चुनावी सरगर्मी तेज़
बिहार विधानसभा चुनाव अब अपने चरम पर पहुँच चुका है। पहले चरण के मतदान के लिए 6 नवंबर की तारीख तय है और इसके मद्देनज़र एनडीए और महागठबंधन दोनों ने प्रचार अभियान को चरम पर पहुंचा दिया है। राज्य के अलग-अलग जिलों में आज बड़े-बड़े नेताओं की चुनावी रैलियों का दौर चलेगा।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे — एक मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में और दूसरी छपरा में। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज बिहार में दो जगहों — शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र — में चुनावी सभाएं करेंगे।
इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आज चार रैलियां प्रस्तावित हैं। वे लखीसराय, मुंगेर, नालंदा और पटना में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीछे नहीं हैं, वे आज पांच चुनावी सभाएं करेंगे — बेगूसराय के मटिहानी, मुंगेर, लखीसराय और शेखपुरा में वे मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे।
राजद के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज तीन जनसभाओं में शामिल होंगे, जिनमें उनके साथ विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की बेगूसराय और नालंदा में रैलियां होंगी, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान की गया के शेरघाटी और फतेहपुर में जनसभाएं निर्धारित हैं। भोजपुरी स्टार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी आज अररिया के सिकटी में चुनावी सभा करेंगे।
सारस न्यूज़, किशनगंज।
बिहार विधानसभा चुनाव: दिग्गज नेताओं की रैलियों से गरमाया माहौल, पहले चरण के मतदान से पहले चुनावी सरगर्मी तेज़
बिहार विधानसभा चुनाव अब अपने चरम पर पहुँच चुका है। पहले चरण के मतदान के लिए 6 नवंबर की तारीख तय है और इसके मद्देनज़र एनडीए और महागठबंधन दोनों ने प्रचार अभियान को चरम पर पहुंचा दिया है। राज्य के अलग-अलग जिलों में आज बड़े-बड़े नेताओं की चुनावी रैलियों का दौर चलेगा।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे — एक मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में और दूसरी छपरा में। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज बिहार में दो जगहों — शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र — में चुनावी सभाएं करेंगे।
इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आज चार रैलियां प्रस्तावित हैं। वे लखीसराय, मुंगेर, नालंदा और पटना में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीछे नहीं हैं, वे आज पांच चुनावी सभाएं करेंगे — बेगूसराय के मटिहानी, मुंगेर, लखीसराय और शेखपुरा में वे मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे।
राजद के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज तीन जनसभाओं में शामिल होंगे, जिनमें उनके साथ विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की बेगूसराय और नालंदा में रैलियां होंगी, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान की गया के शेरघाटी और फतेहपुर में जनसभाएं निर्धारित हैं। भोजपुरी स्टार और भाजपा सांसद मनोज तिवारी आज अररिया के सिकटी में चुनावी सभा करेंगे।
Leave a Reply