बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया आज समाप्त हुई, जिसमें Indian National Congress, Rashtriya Janata Dal (RJD), Jan Suraaj Party (JSP) और Vikassheel Insaan Party (VIP) सहित अन्य राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम पर्चे के माध्यम से दर्ज कराए हैं। दूसरे चरण में कुल 122 विधानसभा क्षेत्र** मतदान के लिए निर्धारित हैं, जिनमें आज तक नामांकन जमा करना अनिवार्य था। कांग्रेस ने अब तक 53 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की है, वहीं महागठबंधन के भीतर सीट-बंटवारे को लेकर जटिल स्थिति बनी हुई है। दोनों प्रमुख गठबंधनों — एनडीए और महागठबंधन — में सीट-शेयरिंग, उम्मीदवार चयन और रणनीतिक तालमेल को लेकर अभी भी सवाल बने हुए हैं। नामांकन-समयावधि के समाप्ति के बाद ये समीकरण और जटिल हो सकते हैं ।अब पर्चों की छंटनी और आवेदन की जांच अगले चरण में होगी, जिसके बाद प्रत्याशियों को फाइनल रूप से चुनकर प्रचार गतिविधियों की ओर तेजी से कदम उठाना होगा।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया आज समाप्त हुई, जिसमें Indian National Congress, Rashtriya Janata Dal (RJD), Jan Suraaj Party (JSP) और Vikassheel Insaan Party (VIP) सहित अन्य राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम पर्चे के माध्यम से दर्ज कराए हैं। दूसरे चरण में कुल 122 विधानसभा क्षेत्र** मतदान के लिए निर्धारित हैं, जिनमें आज तक नामांकन जमा करना अनिवार्य था। कांग्रेस ने अब तक 53 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की है, वहीं महागठबंधन के भीतर सीट-बंटवारे को लेकर जटिल स्थिति बनी हुई है। दोनों प्रमुख गठबंधनों — एनडीए और महागठबंधन — में सीट-शेयरिंग, उम्मीदवार चयन और रणनीतिक तालमेल को लेकर अभी भी सवाल बने हुए हैं। नामांकन-समयावधि के समाप्ति के बाद ये समीकरण और जटिल हो सकते हैं ।अब पर्चों की छंटनी और आवेदन की जांच अगले चरण में होगी, जिसके बाद प्रत्याशियों को फाइनल रूप से चुनकर प्रचार गतिविधियों की ओर तेजी से कदम उठाना होगा।
Leave a Reply