Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार चुनाव 2025: प्रशांत किशोर ने ओवैसी को दी नसीहत — हैदराबाद संभालिए, सीमांचल में कंफ्यूजन मत फैलाइए।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।


बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सभी सीटों पर अकेले मैदान में उतरने का ऐलान कर चुकी जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने सोमवार को सीमांचल के किशनगंज में मीडिया से बातचीत के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा बयान दिया।

प्रशांत किशोर ने ओवैसी को अपना दोस्त बताते हुए भी उन्हें नसीहत दी कि वे “अपना हैदराबाद संभालें और सीमांचल आकर कंफ्यूजन न पैदा करें।”

उन्होंने कहा,

“अगर ओवैसी साहब ने हैदराबाद संभाल लिया होता और तेलंगाना के मुसलमानों का भला कर लिया होता, तो बहुत अच्छा होता। लेकिन बिहार या बंगाल आकर भ्रम फैलाना सही नहीं है।”

PK ने ओवैसी को बाहरी नेता करार देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान भी ओवैसी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, मगर वहां के मुसलमानों ने साफ कह दिया था कि उनका भरोसा टीएमसी पर है और उनकी लड़ाई भाजपा से है।

गौरतलब है कि AIMIM इस बार भी बिहार के मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र की कई सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिससे यहां त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *