कभी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा शुरू की गई मुफ्त बिजली योजना को बिहार सरकार ने सिरे से नकार दिया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तब साफ कहा था — “बिहार में बिजली मुफ्त नहीं दी जाएगी।” लेकिन आज तस्वीर बदल चुकी है। अब वही केजरीवाल मॉडल बिहार में अपनाया जा रहा है, और जनता को मिल रही है 125 यूनिट मुफ्त बिजली। यह बदलाव सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि एक सोच की जीत है — जो आम आदमी की जेब और ज़िंदगी दोनों को राहत देती है। ऐसा कहना है कसबा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भानु भारतीय का।
भानु भारतीय, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी, कहते हैं: “जो बात दिल्ली में साबित हुई, वही अब बिहार में भी असर दिखा रही।है। इस बार वोट सिर्फ नेता को नहीं, सोच को दीजिए। जय हिंद, जय बिहार, जय कसबा।
प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, पूर्णिया।
कभी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा शुरू की गई मुफ्त बिजली योजना को बिहार सरकार ने सिरे से नकार दिया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तब साफ कहा था — “बिहार में बिजली मुफ्त नहीं दी जाएगी।” लेकिन आज तस्वीर बदल चुकी है। अब वही केजरीवाल मॉडल बिहार में अपनाया जा रहा है, और जनता को मिल रही है 125 यूनिट मुफ्त बिजली। यह बदलाव सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि एक सोच की जीत है — जो आम आदमी की जेब और ज़िंदगी दोनों को राहत देती है। ऐसा कहना है कसबा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भानु भारतीय का।
भानु भारतीय, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी, कहते हैं: “जो बात दिल्ली में साबित हुई, वही अब बिहार में भी असर दिखा रही।है। इस बार वोट सिर्फ नेता को नहीं, सोच को दीजिए। जय हिंद, जय बिहार, जय कसबा।
Leave a Reply