सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
नेपाल के रास्ते बिहार में तीन पाकिस्तानी नागरिकों की एंट्री की सूचना से सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई थी। इस अलर्ट के बाद पूरे राज्य, खासकर सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे और एटीएस तक को सक्रिय कर दिया गया था।
लेकिन ताज़ा जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। अधिकारियों के अनुसार, जिन तीन पाकिस्तानी नागरिकों के बिहार में दाखिल होने की आशंका जताई जा रही थी, वे यहां आए ही नहीं। जांच में यह सामने आया कि वे दुबई से काठमांडू पहुंचे और वहां से सीधे मलेशिया रवाना हो गए। उनके पासपोर्ट भी बरामद कर लिए गए हैं।
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज दाराद ने स्पष्ट किया कि ये तीनों व्यक्ति बिहार की सीमा में दाखिल नहीं हुए। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि उनका संबंध जैश-ए-मोहम्मद से है या नहीं। फिलहाल जांच एजेंसियां इस पहलू पर और जानकारी जुटा रही हैं।