सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
बिहार के राजधानी पटना के धनरूआ अंचल कार्यालय में गुरुवार को दाखिल ख़ारिज के लिए महीनों से चक्कर काट रहे एक आवेदक की राजस्व कर्मचारी शत्रुधन कुमार पासवान से झड़प हो गयी। इसे लेकर दोनों के बीच अंचल कार्यालय के प्रथम तल्ले पर स्थित रेकॉर्ड रूम में हाथापाई हो गयी और मारपीट तक की नौबत आ गयी। हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया। धनरूआ के ओरियारा गांव निवासी आवेदक पिंटू कुमार का आरोप है कि दाखिल ख़ारिज के लिए राजस्व कर्मचारी द्वारा रिपोर्ट करने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। गुरुवार को भी वह अपने काम की जानकारी लेने आया था। इस बार उसने साफ कह दिया कि पैसे नहीं दिया तो काम नहीं होगा। बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच बकझक होते-होते हाथापाई होने लगी। इधर, राजस्व कर्मचारी शत्रुधन कुमार पासवान ने पिंटू के आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए आरोप लगाया है कि पिंटू कुमार जमीन की खरीद- बिक्री का काम करता था। वह उससे गलत तरीके से एक दाखिल ख़ारिज वाद में रिपोर्ट करने का दबाव बना रहा था। मना करने पर वह गुरुवार को उसके साथ गाली-गलौज कर उसके साथ मारपीट करने लगा और पंजी 02 के दस्तावेज को फेंक दिया। इधर, इस बाबत धनरूआ थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि अंचल कार्यालय में दोनों के बीच हुई हाथापाई के बाद दोनों थाना पहुंचे थे और एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। बाद में जब उनसे लिखित शिकायत मांगी गयी तो वे नहीं दे पाए और दोनों आपस में समझौता कर लिए हालांकि उन्होंने यह बताया कि पिंटू कुमार को पीआर बांड भरकर छोड़ा गया है।