• Thu. Dec 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राजधानी में बढ़ती जा रही बिजली की मांग, फ्यूज कॉल सेंटर अलर्ट पर ; आज भी शहर के कई हिस्‍सों में होगा पावर कट।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

गर्म हवा के बीच बिजली की बढ़ गई है मांग।

 रविवार की सुबह 3.00 बजे 588 मेगावाट तथा 5.00 बजे 515 मेगावाट बिजली खपत की गई है दर्ज।

पटना में भीषण गर्मी को देखते हुए फ्यूज कॉल सेंटर अलर्ट हो गया है। जैसे-जैसे मौसम बिगड़ रहा है वैसे-वैसे बिजली की मांग भी बढ़ रही है। डिमांड 667 मेगावाट तक पहुंच गई है। सबसे ज़्यादा बिजली की मांग रात 11.00 बजे के आसपास हो रही है इसलिए रात में ही फ्यूज काॅल की संख्या भी बढ़ रही है।

फ्यूजकॉल की समस्या झटपट की जा रही दूर

दावा किया जा रहा है कि दो घंटे के अंदर शिकायतें दूर कर दी जा रही हैं। पटना विद्युत आपूर्ति गर्मी के बीच बिजली की मांग बढ़ने के कारण फ्यूजकाल सेंटरों को अलर्ट कर दिया है। राजधानी में 700 से अधिक शिकायतें प्रतिदिन दर्ज हो रही हैं। पेसू महाप्रबंधक राम सिंह का कहना है कि फ्यूजकाल सेंटरों की निगरानी की जा रही है। शिकायत करने के कितने समय बाद कहां-कहां बिजली आपूर्ति सामान्य की गई। सभी कार्यपालक अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट मुद्रा में हैं। फ्यूजकाल की शिकायत दूर करने में समय लगने पर समीक्षा की जा रही है।

राजधानी के कई हिस्सों में कटेगी बिजली

सोमवार को पटना के कई हिस्सों में बिजली की कटौती की जाएगी। राजापुरपुल पावर सब स्टेशन को रखरखाव के लिए सुबह 7.00 से 9.00 बजे के बीच बंद रखा जाएगा। इस कारण राजापुरपुल, एलसीटी घाट, नेहरूनगर, गोसाईंटोला, उत्तरी मंदिरी, बुद्धा कालोनी, बोरिंग कैनाल रोड, दुजरा, आनंदपुरी में बिजली नहीं रहेगी।

न्यू दीघा पावर सब स्टेशन से जुड़े राजीव नगर फीडर डेढ़ घंटे तक बंद रहेगा। इस कारण सुबह 9.30 से 11.00 बजे के बीच आशियाना-दीघा रोड और राजीव नगर के अधिकांश भाग में बिजली नहीं रहेगी। सुबह 9.00 से 10.30 बजे के बीच राजवंशी नगर हनुमानमंदिर, राजवंशी नगर रोड संख्या दो, शिवपुरी कार्बन फैक्ट्री, पाटलिपुत्र में बीएसएनएल भवन के आसपास, दाउदपुर पेट्रोल पंप, दानापुर के कालीकेत नगर, महुआबाग के आसपास बिजली नहीं रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *