• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार में डिजिटल सिस्टम की खुली पोल: अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से हुआ निवास प्रमाण पत्र का आवेदन।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

बिहार के समस्तीपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम और फोटो के साथ एक निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया। इससे पहले बिहार में कौआ, राम-सीता और यहां तक कि “डॉग बाबू” के नाम पर भी निवास प्रमाण पत्र बनाए जा चुके हैं।

📍 कहां से आया आवेदन?

यह फर्जी आवेदन समस्तीपुर जिले के मोइद्दीननगर अंचल से किया गया। इसमें पता दर्ज था – गांव हसनपुर, वार्ड नंबर 13, पोस्ट बकरपुर, थाना मोइद्दीननगर, जिला समस्तीपुर। आवेदन संख्या थी: BRCCO/2025/17989735

आवेदन में डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर और फर्जी आधार कार्ड, बारकोड और पता शामिल था। हालांकि, अधिकारियों ने तुरंत फर्जीवाड़ा पकड़ लिया और आवेदन को खारिज कर दिया।

🔍 ADM का बयान

समस्तीपुर के अपर जिलाधिकारी बृजेश कुमार ने बताया,

“डोनाल्ड ट्रंप के नाम से निवास प्रमाण पत्र बनाने की कोशिश की गई। जांच में पाया गया कि यह पूरी तरह से फर्जी है। साइबर सेल को सूचना दी गई है। एफआईआर दर्ज की जाएगी और संबंधित पर कार्रवाई होगी।”

🗳️ कांग्रेस का चुनाव आयोग पर हमला

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस घटना के बहाने बिहार में मतदाता सूची संशोधन को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने इसे “धोखाधड़ी” और “वोट चुराने की साजिश” करार दिया।

उन्होंने कहा,

“लोग इसे मजाक समझकर आगे बढ़ जाएंगे, लेकिन सोचिए… यह सबसे बड़ा सबूत है कि बिहार में मतदाता सूची संशोधन की पूरी प्रक्रिया फर्जी है।”

“65 लाख मतदाताओं को हटाना लोकतंत्र पर हमला है, और इस धोखाधड़ी के खिलाफ कांग्रेस और राहुल गांधी लड़ाई लड़ रहे हैं। अब चुप रहना अपराध है।”

🐶 पहले भी हो चुके हैं अजीबोगरीब मामले

  • जुलाई में पटना में “डॉग बाबू” नाम से कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बना था।
  • इसके बाद नवादा में “डोगेश बाबू” नामक कुत्ते के लिए भी आवेदन किया गया था।

इन मामलों के सामने आने के बाद संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया है।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *