Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ़्तार, जनता ने रखा रोजगार को सबसे बड़ा मुद्दा।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

नामांकन प्रक्रिया पूरी होते ही अब चुनावी प्रचार ने ज़ोर पकड़ लिया है। उम्मीदवार जनता के बीच पहुंचकर बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं और अपने क्षेत्र की तस्वीर बदलने के दावे कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान द्वारा आयोजित वन मिनट कार्यक्रम में बुधवार को आम लोगों ने खुलकर अपनी राय रखी। चर्चा के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार सबसे अहम मुद्दा बनकर उभरा।

लोगों का कहना है कि जो उम्मीदवार पलायन पर रोक लगाने में सफल होगा, वही उनकी पहली पसंद बनेगा। जनता चाहती है कि उनका विधायक ऐसा हो जो विकास के कामों पर ध्यान दे, सबको साथ लेकर चले और शिक्षा को बढ़ावा दे, ताकि क्षेत्र का हर बच्चा पढ़-लिखकर आगे बढ़ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *