सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का दामन थाम लिया, जिससे सीमांचल की सियासत में एक नई हलचल पैदा हो गई है। पार्टी में शामिल होते ही उन्होंने बदलाव की नई भूमिका निभाने का ऐलान किया और साफ शब्दों में कहा, “बिहार को अब एक नई दिशा की जरूरत है और मैं इसके लिए पूरी तरह समर्पित हूं।“
पूर्व विधायक ने अपने संबोधन में एनडीए शासन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, “बीते दो दशकों में शासन नाम की कोई चीज नहीं रही। जनता के साथ छल हुआ है, विकास ठप है, और हर वर्ग खुद को ठगा हुआ महसूस करता है।” उन्होंने दावा किया कि अब वक्त बदलाव का है और जनता बदलाव के लिए तैयार बैठी है।
मुजाहिद आलम की राजद में एंट्री को सीमांचल में राजनीतिक समीकरणों में बड़ा फेरबदल माना जा रहा है, जिससे आने वाले चुनावों में समीकरण काफी हद तक बदल सकते हैं।
उनकी यह नई राजनीतिक पारी अब राजद की विचारधारा और नेतृत्व के साथ आगे बढ़ेगी, जहां वे खुद को “नई सोच वाले बिहार” के निर्माण में एक अहम सिपाही मानते हैं।