Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बाढ़ और बारिश अब नहीं बनेंगे बाधा: पटना-राघोपुर के बीच सिक्स लेन केबल ब्रिज से सिर्फ 5 मिनट में सफर।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

अब पटना से राघोपुर की दूरी महज 5 मिनट में तय होगी। चाहे मानसून हो या बाढ़ का समय, राजधानी पटना से राघोपुर की कनेक्टिविटी हर मौसम में सुचारू बनी रहेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को सिक्स लेन केबल ब्रिज का उपहार दिया है, जो कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन गंगा पुल परियोजना के तहत तैयार किया गया है।

तीन चरणों में होगा काम
करीब 5000 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना को तीन हिस्सों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में पटना से राघोपुर के बीच 6 लेन गंगा पुल का निर्माण हो चुका है। इस ब्रिज पर वाहन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे। पुल में आधुनिकतम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो देश के चुनिंदा केबल ब्रिज में ही देखने को मिलती है।

कैसी होगी परियोजना की संरचना
कच्ची दरगाह-बिदुपुर परियोजना को तीन चरणों में पूरा करने की योजना है। पहला चरण कच्ची दरगाह (एनएच-31) से राघोपुर दियारा तक, दूसरा हाजीपुर-महनार पथ (एनएच-122 बी) से चकसिकंदर (एनएच-322) तक और तीसरा चरण राघोपुर दियारा से हाजीपुर महनार पथ तक पूरा होगा।

केबल ब्रिज की खास बातें
इस एक्स्ट्रा डोज केबल ब्रिज की खासियत यह है कि इसमें केबल्स को सीधे टावर से न जोड़कर डेक के नीचे बिंदुओं से बिंदुओं तक इस प्रकार जोड़ा गया है जिससे इसकी मजबूती और स्थायित्व और बढ़ गया है। इसकी ऊंचाई गंगा में बाढ़ के दौरान अधिकतम जलस्तर को ध्यान में रखते हुए रखी गई है, ताकि इसके नीचे से जहाज भी आसानी से गुजर सकें।

क्या होंगे पुल के फायदे
कच्ची दरगाह से राघोपुर तक पुल बन चुका है जबकि राघोपुर से बिदुपुर तक का निर्माण जारी है। यह पुल किसानों के लिए काफी लाभकारी होगा क्योंकि वे अपनी उपज सीधे पटना की मंडियों तक पहुंचा पाएंगे और बेहतर दाम हासिल कर सकेंगे। उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच की दूरी करीब 60 किलोमीटर कम होगी, जिससे जेपी सेतु, महात्मा गांधी सेतु और राजेंद्र सेतु पर वाहनों का भार कम होगा। साथ ही आकस्मिक चिकित्सा की स्थिति में मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *