सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
पटना के चर्चित उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जांच में पता चला है कि इस हत्या की सुपारी एक स्थानीय व्यापारी ने दी थी। सुपारी किलर और उसके मददगार को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं हत्या में इस्तेमाल हथियार उपलब्ध कराने वाला आरोपी विकास उर्फ राजा पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अशोक साव नामक कारोबारी ने जमीन विवाद के चलते खेमका की हत्या की साजिश रची थी। उसने कुख्यात अपराधी उमेश यादव को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी। उमेश को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से हथियार, मोबाइल और नकदी बरामद की गई।
मंगलवार सुबह करीब 2:30 बजे दमरिया घाट इलाके में विकास की तलाश में पहुंची पुलिस टीम पर उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में विकास मारा गया। उसके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं।
गौरतलब है कि खेमका की शुक्रवार सुबह उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस की तत्परता से पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया है, जिससे व्यापारिक जगत और आम जनता ने राहत की सांस ली है।