Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बलचंदा डकैती कांड का आरोपी ‘हतकट्टा’ गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

बलचंदा में करीब दस महीने पूर्व हुए सनसनीखेज डकैती कांड के एक फरार आरोपी को पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। कुर्साकांटा पुलिस ने विशेष छापेमारी कर नवटोली वार्ड संख्या-9 स्थित घर से मो. इसराइल उर्फ इसराफिल उर्फ हतकट्टा, पिता स्व. इब्राहिम को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ‘हतकट्टा’ की गिरफ्तारी बलचंदा वार्ड संख्या-5 में छह जनवरी 2025 की रात को हुए डकैती प्रयास के सिलसिले में की गई है। इस मामले में बताया गया था कि 12 से 15 की संख्या में अपराधियों ने किराना व्यवसायी महेंद्र प्रसाद केसरी की दुकान के पीछे लोहे का गेट गैस कटर से काट कर घुसने की कोशिश की थी। हालांकि, वे अपने मंसूबों में पूरी तरह सफल नहीं हो सके थे।

थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुका है।

हतकट्टा को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *