• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार में विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, 10-पहिया ट्रक से हो रही थी अवैध तस्करी।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों की गतिविधियाँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में मद्यनिषेध इकाई के विशेष अभियान दल ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब (IMFL) की खेप जब्त की है। शराब की यह तस्करी एक 10-व्हीलर ट्रक के जरिए बाहरी राज्य से बिहार में की जा रही थी।

मद्यनिषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक के माध्यम से अवैध रूप से विदेशी शराब बिहार भेजी जा रही है। सूचना की पुष्टि होते ही विशेष अभियान दल सक्रिय हो गया और संदिग्ध ट्रक को चिन्हित कर उसे रोकने की कार्रवाई शुरू की गई।

सूत्रों के अनुसार, यह ट्रक एक अन्य राज्य से बिहार की ओर आ रहा था, जिसमें भारी मात्रा में ब्रांडेड विदेशी शराब छिपाकर लाई जा रही थी। ट्रक को रोके जाने के बाद जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें बड़े पैमाने पर शराब की पेटियाँ बरामद हुईं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह तस्करी एक संगठित गिरोह द्वारा की जा रही थी, जिसमें बाहरी राज्यों के शराब माफियाओं की संलिप्तता सामने आई है।

मद्यनिषेध विभाग ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद भी इस तरह की तस्करी की घटनाएं प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई हैं। हालांकि, विभाग की सजगता और सक्रियता के चलते एक बार फिर एक बड़ी अवैध खेप को पकड़ा गया है, जिससे राज्य में शराब माफियाओं के मंसूबों पर पानी फिर गया है।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *