सारस न्यूज़, अररिया।
प्रेस विज्ञप्ति
अररिया, 12 जून 2025
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत शिक्षा ऋण प्राप्त करने वाले ऐसे लाभार्थी जिन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है और अब पुनर्भुगतान की प्रक्रिया शुरू होनी है, लेकिन उन्हें अब तक कोई रोजगार नहीं मिला है और वे आर्थिक रूप से ऋण चुकाने में असमर्थ हैं — उनके लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है।
इस संबंध में बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम, अररिया के सहायक प्रबंधक (योजना) श्री रवि राज ने बताया कि ऐसे शिक्षा ऋणी जिनके पास फिलहाल कोई रोजगार नहीं है, वे एक शपथ-पत्र के माध्यम से यह घोषणा कर सकते हैं कि वे फिलहाल बेरोजगार हैं और ऋण चुकाने की स्थिति में नहीं हैं। यह शपथ-पत्र 15 जून से 30 जून 2025 के बीच निगम के जिला कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।
शपथ-पत्र के सत्यापन और स्वीकार किए जाने के पश्चात संबंधित ऋणी को अगले छह माह तक ऋण वसूली से छूट मिल जाएगी। वर्तमान में अररिया जिले में करीब 3,275 लाभार्थी इस शपथ-पत्र के लिए पात्र माने जा रहे हैं।
शपथ-पत्र बनाने और जमा करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:
- 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पोर्टल पर जाएं और अपने User ID (जो BSCC आवेदन में दिए गए ईमेल आईडी से जुड़ा हो) एवं पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
- “Request for Affidavit” विकल्प पर क्लिक करें।
- अपनी ईमेल आईडी दर्ज कर Submit करें।
- ईमेल में प्राप्त Affidavit Format को डाउनलोड करें।
- इसे ₹100 के नॉन-ज्यूडिशियल स्टैम्प पेपर पर प्रिंट कराएं।
- Affidavit पर Borrower और Co-Borrower के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं। हस्ताक्षर वही होने चाहिए जो ऋण अनुबंध पर किए गए थे।
- इसके बाद Affidavit को किसी अधिकृत नोटरी से नोटराइज कराएं।
- पूर्ण रूप से तैयार शपथ-पत्र को फिर से पोर्टल पर लॉगिन कर “Repayment Suspension” विकल्प के माध्यम से PDF फॉर्मेट में अपलोड करें।
- पोर्टल पर अपलोड करने के 3–4 कार्यदिवस के भीतर शपथ-पत्र की मूल प्रति जिला कार्यालय में जमा करें।
किसी भी अन्य जानकारी के लिए इच्छुक लाभार्थी बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम, अररिया कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
यह पहल उन छात्रों के लिए राहत प्रदान करेगी जो अभी तक नौकरी नहीं प्राप्त कर सके हैं और उनके लिए ऋण अदायगी एक चुनौती बनी हुई है।