सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
किशनगंज के रुईधासा मोहल्ले में गुरुवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने IPS अधिकारी के घर में लूटपाट की सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर से लाइसेंसी रिवॉल्वर और लाखों रुपए की ज्वेलरी चुरा ली। घटना के समय IPS अधिकारी राज कृष्णा, जो मध्यप्रदेश कैडर में कार्यरत हैं, घर पर नहीं थे। घर में उनकी माता जूही कुमारी और मामा चन्द्र शेखर शर्मा मौजूद थे।

इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। घटना के बाद पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।