Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बेंच डेस्क के अभाव में जमीन पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं अपग्रेड हाईस्कूल कन्हैयाबाड़ी के छात्र।

सारस न्यूज़, कोचाधामन (किशनगंज)।

बेंच और हाई डेक्स के अभाव में अपग्रेड हाईस्कूल कन्हैयाबाड़ी के बच्चे फर्श पर बैठकर पठन-पाठन करने को मजबूर हैं। इसके साथ ही हाईस्कूल में सभी विषयों के शिक्षक नहीं है।ऐसे में यहां के छात्र छात्राओं को कोचिंग का सहारा लेना पड़ता है। अपग्रेड हाईस्कूल के कई छात्रों ने कहा कि बेंच और हाई डेक्स की कमी से हमें नीचे फर्श में बैठकर पढ़ाई करना पड़ता है।

छात्रों ने यह भी कहा कि हाईस्कूल में सभी विषयों के शिक्षक नहीं है। साइंस, होम साइंस,स्काउट गाइड,संगीत तथा ललित कला का शिक्षक नहीं है। जिस कारण इन विषयों की पढ़ाई व अन्य क्रिया कलाप सही ढंग से नहीं हो पाता है। इस संदर्भ में हाईस्कूल के एक अध्यापक ने कहा कि हाईस्कूल की समस्या से शिक्षा विभाग को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल में कक्षा नौ में 226 और कक्षा 10 में 165 तथा वर्ग 11 में 42 तथा वर्ग 12 में 57 छात्र छात्राएं नामांकित है।और हर दिन बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं की उपस्थिति भी रहती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *