सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 6 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2026 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 13 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह निर्णय प्रशासनिक कारणों से लिया गया है।
समिति द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को निर्देशित किया गया है कि इस सूचना को क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद कर, पहले जिन अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित हुआ था, उन्हीं में पुनः विज्ञापन (8cm x 6cm आकार में) प्रकाशित कराया जाए। इसके अलावा लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा इस सूचना को हिंदी और अंग्रेजी में राष्ट्रीय स्तर के अखबारों में भी प्रकाशित किया जाएगा।

सभी विद्यालयों से अनुरोध किया गया है कि वे इस सूचना को अपने संबंधित वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म्स पर तत्काल अपलोड करें। साथ ही, यह भी स्पष्ट किया गया है कि कोई भी स्कूल इस सूचना को भुगतान के आधार पर अलग से प्रकाशित न कराएं।
