Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मोदी के ‘कट्टा’ बयान पर सियासी संग्राम: खड़गे और प्रियंका गांधी का तीखा पलटवार।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान पर पलटवार किया है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने अलग-अलग जनसभाओं में पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।


🔹 खड़गे बोले – क्या मोदी जी थे मौजूद जब तेजस्वी को CM फेस बनाया गया?

वैशाली में एक सभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने सवाल उठाया, “प्रधानमंत्री बताएं, जब तेजस्वी यादव को INDIA गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया गया था, क्या मोदी जी उस समय मौजूद थे?”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह आरोप निराधार है कि आरजेडी ने कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद “छीन लिया”।

मोदी ने हाल ही में एक रैली में कहा था, “आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर ‘कट्टा’ रखकर सीएम की कुर्सी छीन ली।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए खड़गे ने कहा कि “प्रधानमंत्री अब ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं जो उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है।”


🔹 “भाजपा चुनाव बाद नीतीश को दूध से मक्खी की तरह निकाल देगी”

पटना में पत्रकारों से बातचीत में खड़गे ने कहा कि भाजपा अपने सहयोगी दलों को कभी लंबे समय तक बर्दाश्त नहीं करती।
उन्होंने कहा, “आज भाजपा-जदयू के नेता साथ में मंच साझा कर रहे हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही भाजपा नीतीश कुमार को दूध से मक्खी की तरह बाहर निकाल देगी।

खड़गे ने व्यंग्य करते हुए कहा, “जब भाजपा-जदयू ने एनडीए का घोषणापत्र जारी किया, तो पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस 36 सेकंड में खत्म हो गई। 20 साल से सत्ता में हैं, कम से कम दो मिनट तो देते! यह तो ‘इंस्टेंट कॉफी’ से भी तेज था।”


🔹 “जेपी, लोहिया और कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा से विश्वासघात”

वैशाली की सभा में खड़गे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर समाजवादी नेताओं जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया और कर्पूरी ठाकुर की विरासत से धोखा करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि “भाजपा ‘मनुस्मृति’ की विचारधारा में विश्वास रखती है, जिसे दलितों, पिछड़ों, अत्यंत पिछड़ों और महिलाओं की कोई चिंता नहीं। नीतीश जी अब उसी की गोद में बैठे हैं।”


🔹 प्रियंका गांधी का तंज – “अपमान मंत्रालय बना लें प्रधानमंत्री”

सहरसा और लखीसराय में आयोजित सभाओं में प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर तीखा कटाक्ष किया।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री हर दिन विपक्ष पर देश का अपमान करने का आरोप लगाते हैं। बेहतर होगा कि वे एक नया मंत्रालय बना लें — ‘अपमान मंत्रालय’ (Ministry of Insult)।”

प्रियंका ने कहा कि “इस मंत्रालय का काम होगा उन सभी लोगों की लिस्ट बनाना जिन्होंने प्रधानमंत्री या देश का अपमान किया हो। अगर चाहें तो मेरी परिवार पर रोज़ होने वाले अपमानों की लिस्ट भी रख लें — उससे एक पूरी लाइब्रेरी बन जाएगी।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनता से जुड़े असली मुद्दों — बेरोजगारी और गरीबी — से ध्यान हटाने के लिए विपक्षी नेताओं पर हमले कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *