सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 को खेल भवन – सह – व्यायामशाला किशनगंज में डीएम श्रीकांत शास्त्री की उपस्थिति में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में जिला प्रशासन और जिला गंगा समिति के साथ इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ने अपना सहयोग प्रदान किया।
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने सबको अपने स्वस्थ्य जीवन हेतु योग अपनाने की बात कही। करे योग रहे निरोग की तर्ज पर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी समेत आमजन सभी ने खेल भवन में आयोजित योग में भाग लिया।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, अपर जिला दंडाधिकारी अनुज कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, अनुमंडलाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता एवं जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आभाष कुमार (मिक्की साहा), स्थानीय स्पोर्ट्स पर्सन सहित बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने योग कार्यक्रम में भाग लिया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खेल भवन सह व्यायामशाला किशनगंज में डीएम श्रीकांत शास्त्री की उपस्थिति में योग कार्यक्रम आयोजित।

Leave a Reply