• Sat. Oct 4th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अमृतसर पहुंचते ही जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष का युवाओं ने फूल माला पहनाकर किया भव्य स्वागत।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के अमृतसर पहुंचने पर किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के अमृतसर में रहकर कारोबार करने वाले लोगों ने जगह जगह पर जोड़दार स्वागत किया। सबसे पहले अमृतसर रेलवे स्टेशन पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को बुके देकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया । पूर्व विधायक ने इसके लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया। उसके बाद सुल्तान पिंड ईदगाह -कबरिसतान पर आयोजित होने वाले एक दिवसीय जलसा की तैयारियों का जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने इन्तजामिया कमिटी के सदस्यों के साथ जायेजा लिया।

जहां पर इन्तेजामिया कमिटी के लोगों द्वारा पूर्व विधायक का पुरजोर स्वागत किया गया। उसके बाद मंदिर वाला बाज़ार न्यू गुरनाम नगर पहुंचने पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम का बुके देकर माला पहनाकर स्वागत किया गया। उसके बाद दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत दहीभात निवासी शाहिद आलम के घर पर क्षेत्र के युवा साथियों के साथ विभिन्न समस्याओं पर लंबी चर्चा हुई। इन लोगों ने बताया कि किशनगंज लोक सभा क्षेत्र के लगभग पचास हजार लोग अमृतसर में रहते हैं।

अमृतसर से जाने वाली कोई भी ट्रेन का किशनगंज में ठहराव नहीं होने से लोगों को किशनगंज से अमृतसर व अमृतसर से किशनगंज अवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।इस संबंध में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष को एक मेमोरेंडम सौंपा गया। ट्रेन नंबर 04654/04653अमृतसर हमसफ़र एक्सप्रेस/अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12407/12408कर्मभूमि एक्सप्रेस तथा ट्रेन नंबर 15933/15934 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गाड़ियां अमृतसर से किशनगंज होकर गुजड़ती है परंतु किशनगंज में स्टोपेज नहीं होने पर लोगों को मजबूरन कटिहार में गाड़ी से उतरना पड़ता और कटिहार में गाड़ी पकड़ना पड़ता है।इस संबंध में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने आश्वस्त किया है कि वो जल्द इस संबंध में रेलवे मंत्री, रेलवे बोर्ड के चैयरमेन एंव संबंधित जीएम से पत्राचार करेंगे। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने जलसे को भी संबोधित किया।

साथ में समाजसेवी दानिश अनवर, इंतखाब नईमी भी मौजूद रहे।इस दौरान नाजिम आलम, नूर आलम, संजर आलम, मोहम्मद हसन, हुसन बाबू, हसमत बाबू, सहा जमाल, तारिक अनवर, शामशेर,मंजर आलम, साहिद, जुबेर, गुफरान, रीहान, मुजफ्फर, नकीम, मुजमिल, बाबुल, शकील अहमद, मुंफूफिर, इब्राहीम,कैसर आलम,मो इलियास,अनवर आलम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *