• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

इग्नू की मैराथन परीक्षा शुक्रवार को हुई सम्पन्न, कुल 11,474 परीक्षार्थी हुए शामिल।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

किशनगंज मारवाड़ी कॉलेज में इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र-86011 में इग्नू की मैराथन परीक्षा शुक्रवार को सम्पन्न हुई। बताते चलें कि विगत 01 जून को परीक्षा शुरू हुई थी और शुक्रवार यानी 07 जुलाई को सम्पन्न हुई। किशनगंज इग्नू के समन्वयक-सह-केन्द्राधीक्षक डॉ.सजल प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इग्नू जून 2023 सत्रांत परीक्षा में कुल 11 हज़ार 474 परीक्षार्थी ने इग्नू की परीक्षा 37 दिनों तक दोनों पालियों में दिया। स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के कुल 535 कोर्स की परीक्षाएं संचालित हुईं थीं। उन्होंने बताया कि उनके केंद्र में कदाचार मुक्त परीक्षा पूरी कड़ाई से ली गई। क्षेत्रीय निदेशक डॉ.मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग़ ने परीक्षा के दौरान दो पर्यवेक्षकों की भी प्रतिनियुक्ति की थी। दोनों आब्जर्वर बारी-बारी इग्नू परीक्षा का निरीक्षण करते रहे। सहरसा क्षेत्रीय कार्यालय की उड़नदस्ता टीम ने भी यहां आकर परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। डॉ. प्रसाद ने बताया कि 37 दिनों तक लगातार परीक्षा के सफल संचालन में इग्नू कार्यालय के सहयोगी डॉ.श्रीकांत कर्मकार, अशोक दास, प्रदीप कुमार दास, गोपाल दास, राजनन्दन प्रसाद गुप्ता, अर्णव लाहिड़ी, मुन्ना दास, मो.इमरान एवम् अन्य ने परीक्षा सफ़ल बनने में भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *