• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

इग्नू में ऑनलाइन पंजीयन कराने हेतु 15 जुलाई तक तिथि की गई विस्तारित।


सारस न्यूज, किशनगंज।

इग्नू के जुलाई, 2022 सत्र में ऑनलाइन पंजीयन की तिथि विस्तारित की गई है। शिक्षार्थी अब 15 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। इसके पहले अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित थी। उक्त बातों की जानकारी मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में संचालित इग्नू एलएससी के समन्वयक डॉ. सजल प्रसाद ने क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्जा नेहाल अहमद बेग के हवाले से यह जानकारी दी है। डॉ. सजल प्रसाद ने बताया कि इग्नू एक ऐसी यूनिवर्सिटी है जहां प्रथम वर्ष की परीक्षा देने के पहले ही द्वितीय वर्ष में शिक्षार्थी को पंजीयन कराना होता है। इसी तरह द्वितीय वर्ष के शिक्षार्थी को द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने के पहले ही तृतीय वर्ष में पुन: पंजीयन कराना होता है। ऐसा नहीं करने वाले शिक्षार्थियों का सत्र विलंबित हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिन शिक्षार्थियों ने जुलाई, 2021 सत्र में यूजी या पीजी प्रोग्राम में प्रथम वर्ष में नामांकन लिया था। उन्हें अब 15 जुलाई, 2022 तक द्वितीय वर्ष में ऑनलाइन पुन: पंजीयन करना है। इसी तरह, स्नातक प्रोग्राम में किसी शिक्षार्थी ने जुलाई, 2021 सत्र में द्वितीय वर्ष में नामांकन लिया था। उन्हें जुलाई, 2022 सत्र में तृतीय वर्ष के लिए पुन: पंजीयन करना है।

डॉ. सजल प्रसाद ने कहा कि इग्नू में नामांकित नए शिक्षार्थी अक्सर ऐसा सोचते हैं कि अन्य यूनिवर्सिटी की तरह जबतक पहले या दूसरे वर्ष की परीक्षा पास नहीं करेंगे तबतक दूसरे या तीसरे वर्ष में पुन: पंजीयन नहीं होगा और ऐसे ही शिक्षार्थी भूल करते हैं। इसलिए शिक्षार्थी अब गलती न करें और 15 जुलाई, 2022 तक ऑनलाइन पुन: पंजीयन करा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *