सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
जो विद्यार्थी अब तक कहीं भी नामांकन नहीं ले सके हैं। उनके लिए इग्नू का द्वार खुला है। इग्नू के जुलाई, 2022 सत्र में ऑनलाइन नया नामांकन एवं पुनः पंजीयन की तिथि 25 अगस्त तक है। इच्छुक शिक्षार्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन नामांकन एवं पुनः पंजीयन करा सकते हैं। मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के समन्वयक डॉ. सजल प्रसाद ने क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग़ के हवाले से यह जानकारी दी है। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा अंतर्गत पूर्णिया व कोसी प्रमंडल के सभी जिलों में इग्नू का शिक्षार्थी सहायता केन्द्र स्थापित है। चयनित केंद्रों में डिग्री प्रोग्राम के अलावा डिप्लोमा व सर्टिफिकेट प्रोग्राम चल रहे हैं।