शराब पीने के आरोप में अलग अलग स्थानों से 23 युवकों को किया गया गिरफ्तार। दुर्गा पूजा के दौरान बुधवार की रात उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा ज़िले के अलग अलग स्थानों में शराब पीने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर अभियान गलगलिया चेक पोस्ट, फरिंगोला चेक पोस्ट व रामपुर चेक पोस्ट में चलाया गया।
अभियान में कुल 23 लोगों को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया।सभी को फरिंगोला, गलगलिया व रामपुर चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया।पकड़े लोगों में पवन क्षेत्री, सेलिबोंग माटिगारा,अजित साह, फरिंगोला, भोला कुमार राय,फरिंगोला, राजीव, सपना सरकार, सुबीर ,कारणदिघी, यूसुफ अंसारी, चाकुलिया, राजकुमार कुंडू, मालदा, शिवनारायण यादव, क़ुर्लिकोट, शंकर दास, पोठिया, दीपक कुमार दास, विकास,बेलबारी, अजित मंडल, राजकुमार भगत, भुट्टीझाड़ी, अशोक कुमार, चोपड़ा, अबाजूल आलम शमशेर आलम , ठाकुरगंज, टिंकू कुमार गलगलिया, सुमन सरकार लोढाबारी का रहने वाला है। टीम में इंस्पेक्टर ताहिर अंसारी, अवर निरीक्षक विष्णु देव यादव, सहायक अवर निरीक्षक नीरज कुमार आदि शामिल थे। सभी बंगाल से शराब पीकर शहर में वापस लौट रहे थे। इनमे कुछ लोग बंगाल से इस्लामपुर की ओर जा रहे थे।
उत्पाद टीम अलग अलग चेक पोस्टों पर तैनात हो गई।इसके बाद बंगाल से आने वाले लोगों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई।जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि होते ही इन्हें पकड़ लिया गया।सभी को गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। मद्द निषेद उत्पाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान के तहत पियक्कड़ों को पकड़ा।
शराब बरामदगी के उपरांत युवक को उत्पाद विभाग की टीम ने हिरासत में लेकर उत्पाद विभाग के कार्यालय में लाया। उत्पाद अधीक्षक तारिक मोहम्मद ने बताया कि बुधवार की संध्या कुल 23 लोगों को ब्रेथ एनेलाइजर से जांच के बाद गिरफ्तार किया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बंगाल के रामपुर से शराब पी कर सभी पियक्कड़ किशनगंज प्रवेश कर रहे थे। उत्पाद अधीक्षक तारिक मोहम्मद ने बताया कि पकड़े गए पियक्कड़ों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, किशनगंज, गलगलिया।
शराब पीने के आरोप में अलग अलग स्थानों से 23 युवकों को किया गया गिरफ्तार। दुर्गा पूजा के दौरान बुधवार की रात उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा ज़िले के अलग अलग स्थानों में शराब पीने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर अभियान गलगलिया चेक पोस्ट, फरिंगोला चेक पोस्ट व रामपुर चेक पोस्ट में चलाया गया।
अभियान में कुल 23 लोगों को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया।सभी को फरिंगोला, गलगलिया व रामपुर चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया।पकड़े लोगों में पवन क्षेत्री, सेलिबोंग माटिगारा,अजित साह, फरिंगोला, भोला कुमार राय,फरिंगोला, राजीव, सपना सरकार, सुबीर ,कारणदिघी, यूसुफ अंसारी, चाकुलिया, राजकुमार कुंडू, मालदा, शिवनारायण यादव, क़ुर्लिकोट, शंकर दास, पोठिया, दीपक कुमार दास, विकास,बेलबारी, अजित मंडल, राजकुमार भगत, भुट्टीझाड़ी, अशोक कुमार, चोपड़ा, अबाजूल आलम शमशेर आलम , ठाकुरगंज, टिंकू कुमार गलगलिया, सुमन सरकार लोढाबारी का रहने वाला है। टीम में इंस्पेक्टर ताहिर अंसारी, अवर निरीक्षक विष्णु देव यादव, सहायक अवर निरीक्षक नीरज कुमार आदि शामिल थे। सभी बंगाल से शराब पीकर शहर में वापस लौट रहे थे। इनमे कुछ लोग बंगाल से इस्लामपुर की ओर जा रहे थे।
उत्पाद टीम अलग अलग चेक पोस्टों पर तैनात हो गई।इसके बाद बंगाल से आने वाले लोगों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई।जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि होते ही इन्हें पकड़ लिया गया।सभी को गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। मद्द निषेद उत्पाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान के तहत पियक्कड़ों को पकड़ा।
शराब बरामदगी के उपरांत युवक को उत्पाद विभाग की टीम ने हिरासत में लेकर उत्पाद विभाग के कार्यालय में लाया। उत्पाद अधीक्षक तारिक मोहम्मद ने बताया कि बुधवार की संध्या कुल 23 लोगों को ब्रेथ एनेलाइजर से जांच के बाद गिरफ्तार किया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बंगाल के रामपुर से शराब पी कर सभी पियक्कड़ किशनगंज प्रवेश कर रहे थे। उत्पाद अधीक्षक तारिक मोहम्मद ने बताया कि पकड़े गए पियक्कड़ों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।