सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
जिले के सभी विद्यालयों में अब किसी भी आवश्यक सामान की कमी नहीं होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने सभी प्रधान शिक्षकों को विद्यालय कोष की राशि खर्च कर विद्यालय की जरूरत पूरा करने का निर्देश दिया है। इसके लिये डीईओ ने 15 अक्टूबर तक का डेडलाइन भी जारी किया है। डीईओ ने कहा कि डीएम द्वारा विद्यालय निरीक्षण के क्रम में कई खामियां सामने आने के बाद डीएम द्वारा खेद जताया गया था।
इसके बाद इस तरह का कदम उठाया गया है। सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के अभियन्ता एवं शिक्षा साधन सेवी को प्रखण्ड एवं विद्यालय अलॉट कर दिया गया है। सभी अधिकारी निर्धारित प्रखण्ड व विद्यालयों का निरीक्षण कर यह तय करेंगे कि 15 अक्टूबर तक किस किस विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों ने विकास कोष की राशि से आवश्यक सामान की खरीददारी नहीं की है।