किशनगंज टाउन थाना पुलिस ने एक स्विफ्ट कार से 166 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाही मंगलवार की अहले सुबह किशनगंज-बहादुरगंज मार्ग स्थित ब्लॉक चौक के पास हुई। जानकारी मिली कि स्विफ्ट कार संख्या- बीआर 09 एएल 8390 में उक्त दोनों तस्कर दालकोला से शराब लेकर बिहार के समस्तीपुर तस्करी के लिए ले जा रहे थे लेकिन उससे पूर्व ही टाउन थाना की पुलिस ने शराब के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार दोनों तस्कर समस्तीपुर जिले के विथान थाना क्षेत्र निवासी राजा कुमार व बिपिन कुमार बताये जा रहे हैं।
शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिलते ही एक टीम बहादुरगंज पथ पर अलग अलग जगहों में तैनात हो गई। सफेद रंग का स्विफ्ट कार को आते देख रोकने का इशारा किया गया। मगर तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने के कोशिश में था। लेकिन टीम ने खदेड़ कर दोनों को दबोच लिया और कार की तलाशी ली गई। जिसमे कार के डिक्की से शराब पाया गया। जिसे पुलिस टीम हिरासत में लेकर थाना पहुंचे।
एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि तस्कर बंगाल के दलकोला से शराब लेकर निकला था। जिसकी सूचना टीम को मिली थी। शराब लेकर तस्कर बंगाल से किशनगंज अररिया के रास्ते समस्तीपुर लेकर जा रहा था। जिसे टीम ने पकड़ ली। दोनो के तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज टाउन थाना पुलिस ने एक स्विफ्ट कार से 166 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाही मंगलवार की अहले सुबह किशनगंज-बहादुरगंज मार्ग स्थित ब्लॉक चौक के पास हुई। जानकारी मिली कि स्विफ्ट कार संख्या- बीआर 09 एएल 8390 में उक्त दोनों तस्कर दालकोला से शराब लेकर बिहार के समस्तीपुर तस्करी के लिए ले जा रहे थे लेकिन उससे पूर्व ही टाउन थाना की पुलिस ने शराब के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार दोनों तस्कर समस्तीपुर जिले के विथान थाना क्षेत्र निवासी राजा कुमार व बिपिन कुमार बताये जा रहे हैं।
शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिलते ही एक टीम बहादुरगंज पथ पर अलग अलग जगहों में तैनात हो गई। सफेद रंग का स्विफ्ट कार को आते देख रोकने का इशारा किया गया। मगर तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने के कोशिश में था। लेकिन टीम ने खदेड़ कर दोनों को दबोच लिया और कार की तलाशी ली गई। जिसमे कार के डिक्की से शराब पाया गया। जिसे पुलिस टीम हिरासत में लेकर थाना पहुंचे।
एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि तस्कर बंगाल के दलकोला से शराब लेकर निकला था। जिसकी सूचना टीम को मिली थी। शराब लेकर तस्कर बंगाल से किशनगंज अररिया के रास्ते समस्तीपुर लेकर जा रहा था। जिसे टीम ने पकड़ ली। दोनो के तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी है।
Leave a Reply