सारस न्यूज, गलगलिया।
बहादुरगंज से गायब एक लड़की को किशनगंज पुलिस द्वारा 24 घंटे के अन्दर बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आवेदक बहादुरगंज निवासी खसीउर्रहमान के द्वारा अपनी पुत्री आशियाना बेगम को प्रेम प्रसंग में गायब करने के आरोप में दिघलबैंक के लोहागाड़ा निवासी साकीर आलम के विरूद्ध एक आवेदन थानाध्यक्ष, बहादुरगंज को दिया गया था। इसकी जॉच व कार्रवाई हेतु बहादुरगंज थाना दैनिकी सं0-422 / 23 अंकित करते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। वहीं 24 घंटे के अन्दर आवेदक की पुत्री को बरामद कर लिया गया। तत्पश्चात् अग्रेतर कार्रवाई के क्रम में लड़की बालिग पाई गई तथा उनके द्वारा बताया गया कि वो अपनी मर्जी से साकीर आलम के साथ गई थी।