• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज बाल मंदिर के समीप युवक के गले से बाइक सवार बदमाशों ने छीना सोने का चेन, चेन छीनकर बंगाल की तरफ भागे।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

शहर के बाल मंदिर स्कूल के समीप सुबह स्नैचरों ने कुणाल कोठारी नामक युवक के गले से चेन छीनकर फरार हो गया। बताया जा रहा है। युवक के गले में दो भरी की सोने की चैंन थी। युवक जब शहर के बाल मंदिर स्कूल के समीप से गुजर रहा था उसी दौरान झपटमारो ने युवक के गले से सोने की चेन छीनकर बंगाल की ओर फरार हो गया। झपटमारो के पास पलसर बाइक थी जिसमें दो झपट मार सवार थे।

युवक के द्वारा घटना की सूचना सदर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को दी गई। सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद सदर पुलिस पहुंची पूरी घटना का जायजा लिया। युवक के पिता कमल कोठारी जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष है। मालूम हो कुछ महीने पहले चिंता की घटना बढ़ गई थी। जिसके बाद प्रशासन पूरी तरह सख्त हो कर सभी मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी थी। जिससे चिंता ही का मामला कम होता चला गया। इधर से बराबर कहीं ना कहीं छिनतई घटना घट ही जाती है। एक दिन पूर्व भी शहर के मारवाड़ी कॉलेज के पास जीविका दीदी से 50,000 रुपए की छिनतई हुई थी। वहीं पिरित कुणाल कोठारी ने बताया आखिर कब तक ऐसा ही चलता रहेगा। प्रशासन को सख्त होकर इस पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है। आज मेरे साथ तू आजकल किसी और के साथ हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *