Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज शहर के मनोरंजन क्लब सह गोस्वारा समिति में बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, आज धुनौची नाच।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

शहर के मनोरंजन क्लब सह गोस्वारा समिति में आयोजित दुर्गा पूजा को भव्य व आकर्षक बनाने को लेकर कमेटी सदस्य प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रमाें का आयोजन कर रहे हैं। इसमें लोगों की भीड़ उमड़ रही है। मां दुर्गा के दर्शन के साथ-साथ लोग एक तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी जमकर आनंद उठा रहे हैं।

बुधवार को यहां फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हें बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति देख दर्शक भाव विभोर हो उठे। तालियों की गड़गड़ाहट व मां दुर्गा के जयकारे से पूरा मनोरंजन क्लब सह गोस्वारा समिति परिसर गुंजायमान हो उठा। बताते चलें कि गुरुवार की देर शाम यहां गरबा एवं डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को भी धुनौची नाच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

पूजा पंडाल के समीप इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में काफी उत्साह है। सैकड़ों की संख्या में लोग देर शाम तक यहां जुटे रहते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव प्रदीप साहा, संयोजक मिक्की साहा, करण साहा सहित मनोरंजन क्लब सह गोसवारा समिति के सभी सदस्य महती भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *