सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज लाइनपाड़ा स्थित बूढ़ी काली मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। मंदिर को सजाया संवारा गया है। यहां दीवार पर मधुबनी पेंटिंग उकेरी की गई है। मंदिर की शोभा बढ़ाने के लिए 10 वर्ष पूर्व रूईधासा निवासी स्थानीय चित्रकार स्वर्गीय आशीष दत्ता द्वारा भगवान शिव व माता काली की तांडव नृत्यरत एक विशाल एवं भव्य कलाकृति बनवाकर मंदिर के पिछले दीवार पर लगाया गया था।
गृहमंत्री के कार्यक्रम के पूर्व मंदिर प्रशासन द्वारा 10 वर्ष पुरानी कलाकृति का जीर्णोद्धार करवाया गया। एक सुखद संयोग यह है कि इस कार्य की जिम्मेदारी मंदिर प्रशासन द्वारा स्व. आशीष दत्ता की सुपुत्री बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स अभिषेक्ता दत्ता को दी गई। अभिषेक्ता ने यह कार्य पांच दिनों में अपनी बहन दिया दत्ता के सहयोग से पूर्ण किया। अभिषेक्ता ने बताया कि यह मिथिलांचल की मधुबनी पेंटिंग है।