सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
इस महीने 14 दिन में चार ग्रहाें के तबादले हाेने वाले हैं। ये ग्रह हैं शुक्र, मंगल, सूर्य और बुध। यह बदलाव रविवार से शुरू हुए, जाे आगामी 20 अगस्त तक चलेगा। राहत की बात यह रहेगी कि मेष राशि में मंगल और राहू की युति से बना हुआ अंगारक याेग 10 अगस्त के बाद समाप्त हाे जाएगा। पंडित सूरजभान उपाध्याय ने बताया कि इससे मेष व अन्य राशियों के लाेगाें काे आ रही बाधाएं समाप्त हाे जाएगी। ज्योतिषियों का मत है कि इस परिवर्तन से अच्छी बारिश हाे सकती है। साथ ही सड़क हादसों में भी कमी आएगी।