• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आहूत, डीएम ने उचित मूल्य पर कृषकों को उर्वरक उपलब्ध कराने के दिए निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में जिले में विभिन्न उर्वरकों की उपलब्धता, खपत एवं आवश्यकता आदि पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णानंद चक्रवर्ती ने रबी फसल 2022-23 में उर्वरकों की आवश्यकता एवं उपलब्धता से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में यूरिया, डीएपी, एमओपी, एनपीके, एसएसपी आदि खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। बैठक में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया कि उर्वरक ससमय पर्याप्त मात्रा में जिले को उपलब्ध हो तथा कृषकों को उचित मूल्य पर उर्वरक मिले, इसे भी सुनिश्चित किया जाय। इस हेतु नियमित रूप से उर्वरक प्रतिष्ठानों आदि पर छापेमारी सुनिश्चित की जाय तथा गहनता से जांच की जाय। गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध नियमानुकूल सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि कृषकों को नैनो यूरिया, बॉयो फर्टिलाइजर, वर्मी कम्पोस्ट आदि के उपयोग हेतु जागरूक एवं प्रेरित करने हेतु समूचे जिले में अभियान चलाया जाय। साथ ही कृषकों को स्वायल टेस्टिंग अनिवार्य रूप से कराने तथा इसी के अनुरूप उर्वरक आदि का प्रयोग करने को भी जागरूक एवं प्रेरित किया जाय।

इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में आयोजित होने वाले किसान चौपाल में प्रचार प्रसार भी कराये जायेंगे। नैनो यूरिया, बॉयो फर्टिलाइजर, बर्मी कम्पोस्ट सहित किसानों के लिए लाभकारी अन्य विषयों से उन्हें अवगत कराया जाएगा। वहीं बैठक में जिला उर्वरक निगरानी समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *