सारस न्यूज,किशनगंज।
पौआखाली थानाक्षेत्र के शीशागाछी में सीएसपी सेंटर से लैपटॉप चोरी के मामले में जिले के तेजतर्रार एएसआई संजय कुमार यादव ने बड़े ही अनोखे अंदाज से चौथा आरोपी कैय्यूम आलम उर्फ मौलवी को धर दबोचा।
आरोपी को मंगलवार थाना क्षेत्र के खारुदह के पास महानन्दा नदी से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपी सुखानी थाना क्षेत्र के भेलागूड़ी निवासी बताया गया है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। पौआखाली थानाध्यक्ष आरिज एहकाम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है। इस मामले में पहले भी लैपटॉप को चुराने वाला और खरीददार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्राथमिकी के अनुसंधानकर्त्ता एएसआई संजय कुमार यादव को मुखबिर से सुचना मिली थी कि उक्त आरोपी घस्सीकूड़ा हाट से खारुदह की ओर जा रहा है। जिसके उपरांत खारुदह के ग्रामीण पुलिस को सूचना देकर पकड़ लिया गया। मगर जब आरोपी को नाव से नदी पार कराया जा रहा था तभी वह मौके का फायदा उठाकर भागने के लिए नदी में कूद गया। एएसआई संजय यादव ने भी जान की परवाह किए बगैर खड़खड़ी घाट पहुंच नदी में छलांग लगाया और घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पौआखाली थाना लाया गया।