Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिले के विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला पदाधिकारी से मिले जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष।

सारस न्यूज, किशनगंज।

जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने जिला की विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को जिला पदाधिकारी से मुलाकात किया। जिला पदाधिकारी किशनगंज श्रीकांत शास्त्री से उनके कार्यालय में भेंटकर जिले की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा कर मांग पत्र सौंपा, व जिला पदाधिकारी ने उचित पहल करने का भरोसा दिलाया।

1. नेपाल से सटे भारतीय सीमा में नेपाल से आए हाथियों के झुंड से हो रहे जान माल के नुकसान के संबंध में।

2. किशनगंज प्रखंड के बरारो में रैय्यती जमीन को आदिवासियों के अवैध कब्ज़ा से मुक्त कराने के संबंध में।

3. महानन्दा बेसिन फेज 2 के तहत बनने वाले महानन्दा, रतवा एवं नागर नदी के दोनों किनारे तटबंध के एलाइनमेंट के अंदर पड़ने वाले गांवों के जलमग्न होने के संबंध में।

4. खरखरी भेरभेरी घाट पर महानन्दा नदी पर पुल निर्माण के संबंध में।

5. DB 50 रहमातपारा शाहनगरा 44 किलोमीटर पथ निर्माण सड़क का नामांकन मरहूम सांसद मौलाना असरारूल हक कास्मी साहब के नाम पर करने के संबंध में विभाग को फिर से प्रस्ताव भेजने के संबंध में मांग पत्र सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *