• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिले के सभी कृषि समन्वयक सोमवार से वेतन वृद्धि को ले हड़ताल पर कृषि समन्वयक सात सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना, ग्रेड पे 2000 से 4600 की मांग।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

जिले के सभी कृषि समन्वयक सोमवार से सात सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए। इससे सरकार की कई योजनाएं प्रभावित होना तय माना जा रहा है। अगर हड़ताल लंबी हुई तो विभाग की कई कल्याणकारी योजना पर सीधा असर पड़ेगा। कृषि समन्वयक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि कृषि समन्वयक संसाधनों की कमी के बाद भी किसान से जुड़े योजनाओं को तल्लीनता से पूर्ण करने का हर संभव प्रयास करते हैं। इसके बावजूद विभाग द्वारा कृषि समन्वयकों की अनदेखी होती रही है।

उन्होंने कहा कि कृषि समन्वयक ग्रेड पे 2000 से बढ़ाकर 4600 करने, कृषि समन्वयक के पदनाम को परिवर्तित कर कृषि विकास पदाधिकारी का नाम देने प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नत करने दायित्व को देखते हुए लैपटॉप, मोटर साइकिल एवं अन्य व्यय के लिए चार हजार रुपया देने के साथ साथ कृषि समन्वयक को उर्वरक निरीक्षक का पावर देने की मांग किया है।

कई योजनाएं होंगी प्रभावित कृषि समन्वयकों के हड़ताल पर जाने से सरकार की डीजल अनुदान योजना, कृषि यांत्रिकीकरण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, केवाईसी, एनपीसीए, किसानों को तकनीकी जानकारी पर सीधा असर पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *