देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत युवाओं के द्वारा पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहू तआला अलैहि वसल्लम पर अभद्र बयान को लेकर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। बताते चलें कि भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जगह-जगह मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर उतर आए। इसी के तहत शुक्रवार को टेढ़ागाछ बाजार में नूपुर शर्मा एवम नवीन जिंदल के विरुद्ध युवाओं ने जुलुस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगो ने टेढ़ागाछ बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित सड़क मार्ग से पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहू तआला अलैहि वसल्लम के बारे में गलत टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध जुलुस निकाल कर प्रदर्शन किया। जिसमें आमलोगों और धर्म गुरुओं ने भाग लिया। विरोध प्रदर्शन में नूपुर शर्मा पूर्व भाजपा प्रवक्ता एवम नवीन जिंदल पूर्व भाजपा दिल्ली मीडिया प्रभारी और नर्सिंहानंद के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई, और इन तीनों की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
लोगों ने बताया कि हमारे आखरी पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहू तआला अलैहि वसल्लम सारी इंसानियत और क़ायनात के लिए रहमत हैं। उनकी मोहब्बत हमारे ईमान का लाज़मी हिस्सा है। हम हर जुल्म बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन अपने नबी की शान में एक शब्द के बराबर गुस्ताखी और उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से टेढ़ागाछ पुलिस सादे लिबास में जुलूस की निगरानी कर रही थी। रैली को लेकर टेढ़ागाछ अंचलाधिकारी अजय चौधरी व थानाध्यक्ष निरज कुमार निराला ने बताया कि प्रशासनिक स्तर से सीसीटीवी कैमरे की मदद लेकर जुलूस की निगरानी की गई। जिसमें रैली एवम धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।