Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में छठ घाटों का सद्भावना एकता मंच के सदस्यों ने किया निरीक्षण।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में छठ घाटों का सद्भावना एकता मंच के सदस्यों ने किया निरीक्षण। जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अकमल शमसी, टेढ़ागाछ थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला, फतेहपुर थाना अध्यक्ष पल्लवी कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार निखिल, मुखिया तसनीम अतहर, मुखिया प्रतिनिधि शहजाद आलम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश गिरी, पूर्व प्रमुख इस्माइल आलम, वार्ड सदस्य साबिर आलम के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण शामिल रहे। छठ घाट बना रहे लोगों से मिलकर उन्हे ज्यादा गहरे पानी से दूर घाट बनाने के लिए कहा गया। जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शमसी ने बताया कि क्षेत्र में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ घाट बना रहे लोगो से मिलकर उन्हे शान्तिपूर्वक छठ व्रत करने का उनसे आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *