Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने वाला उपस्वास्थ्य केंद्र अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल गम्हरिया गांव मे मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया के उद्देश्य से बना उपस्वास्थ्य केंद्र आज अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है। यह उपस्वास्थ्य केंद्र देखभाल की अभाव मे जर्जर अवस्था मे अपनी बदहाली पर आंसू बहाते हुए आज उद्धारक की बाट जोह रहा है।

उपस्वास्थ्य केंद्र परिसर के चारो और फैले गंदगी के कारण असामाजिक तत्वों का यह रेन बसेरा बन चूका है। वहीँ विभागीय अधिकारी इस कदर चुप्पी साढ़े बैठे है जैसे उन्हें कुछ जानकारी ही न हो। स्थानीय बुद्धिजीवी लोगों की माने तो दशकों पूर्व इस उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होने से ग्रामीणों मे बेहतर स्वास्थ्य सविधा मुहैया हेतु एक आस जगी थी परन्तु इस उपस्वास्थ्य केंद्र मे चिकित्सक तो दूर एक ए. एन. एम. तक को भी विभाग द्वारा बहाल नहीं किया गया। जिसका खामियाजा आमजनता को भुगतना मजबूरी बन गई है। वहीँ स्थानीय लोगों को इलाज हेतु टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करीब दस किलोमीटर की दुरी तय कर जाना पड़ता है।
स्थानीय ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी किशनगंज का ध्यान आकृष्ट करते हुए इस उपस्वास्थ्य केंद्र मे चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की माँग किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *