Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज पूर्व विधायक नौशाद आलम के निर्विरोध जदयू जिलाध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर पौआखली में पार्टी कार्यकर्त्ताओं व समर्थकों में दिखा खुशी का माहौल।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज के पूर्व विधायक नौशाद आलम व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री के जदयू जिलाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने गए हैं। जिलाध्यक्ष चुने जाने पर पार्टी कार्यकर्त्ताओं व समर्थकों में खुशी का माहौल है। पौआखाली बाजार में दर्जनों कार्यकर्त्ताओं और समर्थकों ने इसको लेकर रविवार की देर शाम जिलाध्यक्ष नौशाद आलम का गर्मजोशी से स्वागत किया। माला पहनाकर समर्थकों ने सिर पर पगड़ी की ताजपोशी करते हुए उन्हें गुलदस्ता भेंट किया।वहीं दुबारा जिलाध्यक्ष चुने जाने पर बधाइयाँ भी दी। पूर्व मंत्री नौशाद आलम का दुबारा जिलाध्यक्ष चुने जाने पर
कार्यकर्त्ताओं एवं समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले एक माह से पार्टी के जिला स्तरीय कमिटी द्वारा संगठन चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी। जिनमें किशनगंज, ठाकुरगंज, बहादुरगंज एवं कोचाधामन प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष पद का चुनाव करा लिया गया है। शेष प्रखंडों में अध्यक्ष पद का चुनाव जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा। पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को समर्पित भाव से निभाने का प्रयास करने की बात उन्होंने कही। कहा कि जिले में 50 हजार क्रियाशील सदस्य बनाए गए हैं, जिससे संगठन को बूथ स्तर तक धारदार बनाने की मुहिम तेज की जाएगी। मौके पर मुस्तफा कमाल अशरफी, समसुल हल, मनोज कुमार साह, मसूद आलम, मुकेश सिन्हा, मो० अशरफ, मो०नौशाद आलम, ललन पाठक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *