Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा, डेंगू से फैलाव से बचाव का प्रचार – प्रसार करने का दिया निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

सोमवार को जिलाधिकारी-सह- अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्रीकान्त शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार आयोजित मासिक बैठक में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी।
डेंगू से फैलाव से बचाव का प्रचार – प्रसार करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निदेश तथा नगर क्षेत्र में फ्लैक्स का अधिष्ठापन तथा नगर परिषद किशनगंज के माध्यम से घर- घर टैम्पलेटस बंटवाने का निर्देश दिया गया।

कर्तव्य के दौरान अनुपस्थित चिकित्सको के विरुद्ध कारवाई हेतु विभाग को सूचित करने का निर्देश दिया गया। जिले में चिकित्सक की कमी को देखते प्रभारी एनसीडीओ डॉ उर्मिला कुमारी से सदर अस्पताल किशनगंज में ओपीडी का कार्य लेने का निर्देश दिया एवं तत्काल उक्त पद का प्रभार डॉ इनामुल हक को देने का निर्देश दिया गया। जिले में स्वीकृत बल के विरुद्ध कार्यरत मानव बल से संबंधित प्रतिवेदन विभाग को प्रेषित करने का भी निदेश दिया गया ताकि विभाग के स्तर स्वीकृत मानव बल के विरुद्ध अधिक से अधिक नियुक्ति की जा सके ।
जिले के सभी एचएससी-एचडब्ल्यूसी पर जन आरोग्य समिति का गठन निश्चित रूप से कर लिया जाय। वैसे स्वास्थ उप केन्द्र जिसका भवन जर्जर है और मरम्मती की आवश्यकता हो या अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया हो, शौचालय तथा चहारदिवारी की आवश्यकता है। उसकी सूची अगली बैठक तक डीएम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

समीक्षा के क्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि पूरे सूबे में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में अपना जिला दूसरे स्थान पर है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का उद्देश्य कन्या के जन्म को प्रोत्साहित करना एवं कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है। योजना की सहायता से लिंग अनुपात में वृद्धि लाना एवं बालिका शिशु मृत्यु दर कम करने की भी है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह पर अंकुश लगाने एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में भी योजना महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। योजना का बृहद उद्देश्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा में लाना है ताकि महिला सशक्तिकरण की राह को आसान बनाया जा सके।
वहीं इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी, संचारी रोग पदाधिकारी, भीवीडीसीओ, सदर अस्पताल उपाधीक्षक, डीपीएम, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंन्धक सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *