सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को उप विकास आयुक्त किशनगंज स्पर्श गुप्ता एवं जिला पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा पदाधिकारी कल्याण पदाधिकारी, किशनगंज डॉ० साकेत सुमन सौरभ द्वारा महेशबथना में 520 बेड वाले निर्माणाधीन पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग द्वारा कन्या आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। उप विकास आयुक्त, किशनगंज स्पर्श गुप्ता द्वारा वहाँ उपस्थित अभियंता को निदेश दिया गया कि निर्माणाधीन आवासीय विद्यालय का कार्य गुणवत्तापूर्ण करेंगे। इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं करेंगे। वहीं उन्हें यह भी निदेश दिया गया कि विद्यालय में बिजली वायरिंग का कार्य अच्छी किस्म की तार से करेंगे ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। साथ ही साथ शौचालय आदि का निर्माण भी गुणवत्तापूर्ण करेंगें एवं उसमें वहीं सामग्री लगायेंगे जो अव्वल दर्ज के हो आवासीय विद्यालय में दिव्यांगजनों के लिए रैम्प की व्यवस्था करेंगे ताकि उन्हें विद्यालय व छात्रावास के अन्दर आने-जाने में कठिनाई न हो।